पर्यावरण से एकात्म होना हो और रंग बिरंगी अद्भुत पक्षियों से रूबरू होना हो, तो देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान किसी भी आगंतुक को एक बहुत ही सुन्दर अवसर देता है। संस्थान के परिसर में ३०० से अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ देखी जा सकती हैं। १०० वर्षों से अधिक पुराने इस परिसर में देशज व विदेशज वृक्षों का एक अद्भुत मिश्रण है। परिसर के पिछले हिस्से में टोंस नदी भी बहती है। यही कारण है कि इस परिसर में पक्षियों की कई प्रजातियों को अपने अनुकूल वातावरण प्राप्त होता है। यहाँ पक्षियों की संख्या इतनी है कि कोई भी आगंतुक, उनसे बगैर मोहित हुए, इस परिसर से नहीं जाता।
Image: Balu Peroth
https://www.amarujala.com/columns/blog/world-environment-day-2022-van-anusandhan-sansthan-where-you-will-see-exclusive-bird-group?pageId=1